आदर्श बालिका + 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ हर क्षेत्र मे बेहतर- डॉक्टर अंशु यूनिसेफ

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़, कैमूर ।। शुक्रवार को कैमूर जिला अंतर्गत आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में यूनिसेफ से डॉ.अंशु का आगमन हुआ।उन्होंने निरीक्षण करते हुए विद्यालय एवं छात्राओं के संबंध में लिखित रूप में अपना भाव व्यक्त करते हुए लिखा कि विद्यालय का माहौल काफी अच्छा है।शिक्षक बहुत प्रतिस्पर्धी हैं।स्वच्छता अद्वितीय है।अभिभावकों द्वारा की जाने वाली कार्य सराहनीय है।राज्य में सीएसआर/एमएलएडी का बेहतर पालन करने वाला योग्य विद्यालय है। ये बाते उन्होंने अंग्रेजी के शब्दों के माध्यम से लिखा।विद्यालय निरीक्षण के दरम्यान विद्यालय के शिक्षक नंददयाल आनंद,विजय कुमार सिंह,हरिशंकर सिंह,रामरतन सिंह,गणेश प्रकाश लाल सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट