प्रतिभा खोज परीक्षा से बच्चों मे हो रहा कौशल का विकास

रामगढ़, कैमूर ।। पिछले 6 बार की तरह इस रविवार भी साप्ताहिक सातवीं बार प्रतिभा खोज परीक्षा ग्राम संसाधन केंद्र सिसौड़ा मे  आयोजित किया गया।जिसमे सिसौड़ा पंचायत के अलावा सहुका, सिझुआं पंचायत के कलानी गांव, अहिवास पंचायत के महुआरी व सदुल्लहपुर डरवन पंचायत के बच्चों ने भाग लिया। वहीं भाग लेने वाले बच्चों की कुल संख्या 62 रहा।विदित हो कि यह कार्यक्रम पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के सहयोग से आयोजित किया जाता है जो पूर्णतः निःशुल्क है।इस परीक्षा की मुख्य विशेषता यह है कि बच्चें ही परीक्षार्थी और बच्चे ही वीक्षक हैं यह बहुत ही पारदर्शी तरीके से किया जाता है जिससे कोई किसी पर पक्षपात का आरोप नही लगा सकता है।परीक्षा से लेकर जांच की प्रक्रिया इसके बाद बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत करने का काम किया जाता है। इसके लिए बच्चों को 30मिनट का समय दिया जाता है।इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद बच्चें आपस मे परीक्षा प्रपत्र बदल लेते हैं इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही पंचायत के मुखिया द्वारा प्रश्नों का उत्तर बताया जाता है जिसके आधार पर बच्चे एक दूसरे का परीक्षा पत्रक मूल्यांकन करते हैं।मूल्यांकन के बाद परीक्षा पत्रक मुखिया के पास जमा होता है उसके बाद मुखिया द्वारा सबसे अधिक अंक प्राप्त किए छात्रों का नाम घोषित कर मुखिया द्वारा आए अतिथियों के माध्यम से प्रतिभा को सम्मान दिलाने का कार्य किया जाता है। इस प्रतियोगिता बाल शिक्षक हर्ष कुमार मौर्य पिता सरविंद सिंह ने भाग लिया और प्रतियोगिता दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य मे आने वाली पीढ़ी को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।आयोजित परीक्षा मे बालिका वर्ग से प्रथम ऋचा पाण्डेय व बालक वर्ग से सहुका के प्रिंस कुमार और सिसौड़ा के अरबाज खान को संयुक्त रूप से कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट