
बच्चों का हुनर को निखारता एवं शिक्षा कि अलख जगाता नए युग का नया मुखिया प्रदीप
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 25, 2022
- 445 views
राजीव कुमार पांडेय
रामगढ़, कैमूर ।। छात्रों के जीवन मे ज्ञान का दीप प्रज्वलित करने व भाषण कौशल विकसित करने के उद्देश्य से दीपावली पर्व के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाम की बेला मे पंचायत स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके आयोजक पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह रहे।वहीं उपस्थित मुखिया प्रदीप ने कहा कि बहुत जल्द पंचायत के बच्चे एवं युवा जिला एवं राज्य स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के परचम लहराते नजर आएंगे।गौरतलब हो कि यह प्रतियोगिता कक्षा 1- 5 के छात्रों के लिए अलग व वर्ग 6- 8के लिए अलग वैसे ही कक्षा 9-10के लिए अलग और कक्षा 11के ऊपर के छात्रों के लिए अलग हर स्तर आधारित की गई जिसमे कक्षा 1-5 मे अपने कौशल से सबका मन मोहते हुए निर्णायक मंच द्वारा प्रथम स्थान की प्राप्ति हिमांशु पाण्डेय पिता- राजीव कुमार पाण्डेय ने की साथ ही द्वितीय स्थान पर मुकेश पांडेय व तृतीय स्थान पर अनमोल एवं हिमांशु यादव संयुक्त रूप से रहे । वर्ग 6- 8 में से प्रथम स्थान पर लवली यादव , पिता उपेंद्र यादव, द्वितीय स्थान पर चंदन यादव पिता-महेंद्र यादव एवं तृतीय स्थान पर सद्दाम हुसैन रहे। वर्ग 9 -10 में से प्रथम स्थान पर बबलू कुमार पिता - शिवप्रसाद बिंद, द्वितीय गोलू कुमार एवं तृतीय स्थान पर सोनू कुमार रहे। वही 11 एवं इससे ऊपर के वर्ग में प्रथम इंद्रावती कुमारी , द्वितीय श्रवण कुमार एवं तृतीय रीना कुमारी रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 40 बच्चों ने भाग लिया। दीपोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें बच्चों के हुनर में निखार लाने का प्रयास किया जाता है।इस मौके पर विद्यासागर सिंह, श्यामनारायण सिंह, सुरेंद्र मौर्य, बृजमोहन राम, खखनु बिंद, आशुतोष कु सिंह, श्रीकांत मौर्य, प्रकाश मौर्य, बिक्रम सिंह, दिलमोहन सिंह, राजू मौर्य एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर