कैमूर के पहलवानों ने दिया दीपावली का अनोखा उपहार

राजीव कुमार पाण्डेय 

रामगढ़, कैमूर ।। छपरा मे आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मे कैमूर के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर कई कीर्तिमान स्थापित करते हुए जिले के झोली मे कई मैडल डालते हुए शीर्ष पर रखा।गौरतलब हो कि कैमूर के महिला वर्ग से अन्नू गुप्ता 53किलो भार वर्ग मे गोल्ड झटका वहीं पूनम यादव ने 57किलो भार वर्ग मे सिल्वर की प्राप्ति की साथ ही पुरुष वर्ग के पहलवानों मे नीरज पासवान 55किलो भार वर्ग मे सोना की प्राप्ति की व राजीव यादव ने अपने दमखम का प्रदर्शन कर 57किलो भार वर्ग मे सोना झटका इसके बाद तो गोल्ड की भरमार मुलायम खरवार 61भार वर्ग मे और विकास कुमार 72किलो भार वर्ग मे और अंकित कुमार 77किलो व दीपू कुमार 97किलो भार वर्ग के प्रयासों से हुई इस तरह महिला और पुरुष वर्ग से 7गोल्ड की प्राप्ति हुई। 2सिल्वर भी कर्मवीर यादव 60किलो भार वर्ग व रामवृक्ष यादव 77किलो भार वर्ग के प्रयासों से प्राप्त हुआ।साथ ही ब्रोंज के रूप मे जिले को एक मात्र सफलता 65किलो भार वर्ग मे दीपक कुमार के प्रयासों से प्राप्त हुआ।इस तरह कुल मिलाकर महिला व पुरुष वर्ग से 7गोल्ड 3सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल कैमूर जिले के झोली मे आया।इस तरह सम्पूर्ण प्रदर्शन के आधार पर कैमूर जिला शीर्ष पर रहा वहीं पटना दूसरे दूसरे और बेगूसराय तीसरे स्थान पर काबिज रहा। वहीं कैमूर के पहलवानों के प्रदर्शन से गदगद जिला कुश्ती संघ के सचिव भोरीक सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता मे जिले का प्रदर्शन बेहतर होगा चयनित सभी पहलवानों को शुभकामनाएं है। साथ ही एकलव्य सेंटर के कोच अजय कुमार यादव के प्रयासों की सराहना की।इस सफलता से उत्साहित वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव,खेल प्रेमी डॉक्टर पियूष शुक्ला,मुखिया प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिमेष हर्षवर्धन उर्फ बिपुल तिवारी,युवा कांग्रेस नेता आशीष पाण्डेय,महापरिवर्तन आंदोलन के जिला प्रभारी धनंजय उपाध्याय उर्फ किन्नू ने पहलवानों को बधाई दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट