
बात दबाने की कोशिश असफल गुरु ही कर रहे विद्यालय की छवि धूमिल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 26, 2022
- 340 views
विद्यालय के लॉकर से चोरी गए 1.40लाख के भरपाई की दूसरी कवायद
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़, कैमूर ।। कैमूर जिले के रामगढ़ +2उच्च विद्यालय मे चोरी का अनूठा मामला सुर्खियों मे बना हुआ है।इस मामले मे एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा एफआईआर भी दर्ज नही कराया गया है।विदित हो कि मामला परीक्षा फॉर्म के 1.40लाख रुपए विद्यालय के लॉकर नंबर 13 से गायब होने का है।यह राशि संस्कृत शिक्षक ने लॉकर नंबर 13मे रखी थी।मामले का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने रुपए का हिसाब देने व ट्रेजरी मे जमा करने को कहा गया।इसके बाद जब जितेंद्र के द्वारा लॉकर खोला गया तो उनको एक जोरदार झटका लगा उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। पैसा लॉकर से गायब था।विद्यालय के लॉकर से पैसा गायब होना इसका सीधा मतलब था कि यह किसी साथी शिक्षक या अन्य विद्यालय कर्मी का कारनामा होगा।आनन फानन मे इसकी सूचना प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को दी गई।सूचना बाद आपसी सहमति से एक अनोखा निर्णय लिया गया कि हाथ साफ करने वाले कोई बाहर से नही आये होंगे अपने बीच से ही किसी ने यह कारनामा किया होगा। लॉकर से गायब हुई राशि को दो दिनों के अंदर लॉकर मे रख दिया जाए।बात बाहर नही जायेगी अगर ऐसा नहीं किया जायेगा तो मामला एफआईआर तक जायेगा फिर जांच होगी और पकड़े जाने पर बात बाहर तक जायेगी।लेकिन यह मोहलत का पालन भी अज्ञात हाथ साफ करने वाले शिक्षक द्वारा नही किया गया।अब मिली जानकारी के अनुसार डैमेज कंट्रोल को सेटलमेंट करने की कवायद शुरू है।इस कवायद के तहत तय किया गया है कि सभी शिक्षक साढ़े तीन हजार से चार हजार तक की राशि देंगे।साथ ही लॉकर नंबर 13के शिक्षक 40हजार रुपए की अदायगी करेंगे।अब देखना है कि यह लॉकर से चोरी के राशि को लेकर की जा रही दूसरी कवायद का सेटलमेंट कब पूरा होता है।इस तरह की घटना से +2उच्च विद्यालय रामगढ़ की साख खराब करने के साथ गुरु द्वारा ही गुरुओं की छवि को धूमिल कर शर्मशार किया गया है।
रिपोर्टर