
थाना परिसर में हुआ छठ पूजा के अवसर पर शांति समिति की बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 26, 2022
- 326 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। कुदरा थाना परिसर में छठ पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु, स्थानीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक किया गया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार द्वारा यह जानकारी दिया गया कि थाना क्षेत्र में डेरवाँ, पचपोखरी, गरूडा़, केवढी़, बहुआरा, नदोखर,फाखराबाद, ओएना सहित कुल 22 जगहों से छठ पूजा के अवसर पर, समिति द्वारा आवेदन दिया गया है। तीन जगह संवेदनशील तो तीन जगह अति संवेदनशील जगह को चयनित किया गया है। जहां की खाश सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया गया है। पदाधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया कि त्योहार सुख और समृद्धि का प्रतीक है शांतिपूर्वक मनाएं किसी भी तरह की अश्लील गीतों को ना बजाया जाए। और ऐसी कोई कार्य न करें जिससे कि किसी के दिल को ठेस लगे। समिति द्वारा नवयुवकों को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार रखना होगा। जहां कहीं भी कुछ संदिग्ध नजर आए प्रशासन को तत्काल सूचित करें। उपस्थित जनता जनार्दन द्वारा थाना क्षेत्र के गोलउडीह में विशेष सुरक्षा का मांग हुआ तो घटाव में भी रेलवे लाइन एवं नेशनल हाईवे को देखते हुए विशेष सुरक्षा का मांग किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जहां भी जरूरत होगा सुरक्षा व्यवस्था कायम रहेगा। उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, के साथ ही प्रशासनिक कर्मी जनप्रतिनिधि व जनता जनार्दन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर