
चंडेश चौक घाट पर देवी जागरण का आयोजन व छठ घाट का उद्घाटन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 31, 2022
- 497 views
राजीव कुमार पाण्डेय
नुआंव, कैमूर ।। नुआंव प्रखंड के चंडेश पंचायत मे नवनिर्मित 14 लाख की लागत से बने छठ घाट का उद्घाटन रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया ,साथ ही छठ व्रतियों से मिल छठ पूजा की शुभकामनाएं दिए इस मौके पर पंचायत के मुखिया जयप्रकाश राय सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।वहीं चंडेश चौक छठ घाट पर छठ पूजा के शुभ अवसर पर देवी जागरण का आयोजन पंचायत के मुखिया जयप्रकाश राय के सौजन्य से किया गया।जिसमे पंकज वर्मा व नेहा सोनाली जैसे नामचीन कलाकारों ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान अपने गायन के साथ लगाए ठुमके से पंकज वर्मा ने लोगों का जमकर मनोरंजन कराया।रात कैसे गुजर गई श्रोताओं को पता ही नहीं चला।छठ व्रती पूरी रात देवी जागरण सुनती रही सुरों का बादशाह स्वर्गीय झिल्लु मौर्य के शीर्ष गायक पंकज वर्मा ने चंडेश छठ घाट पर अपने गायकी के माध्यम से देवी जागरण का आनंद दिया।पंकज वर्मा रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के पटखौलिया गांव के रहने वाले हैं।गायकी के साथ समाज सेवा मे काफी रुचि रखते हैं।समय समय पर इनके द्वारा कभी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तो कभी लोगों से मिल समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्टर