सुईथाकला ब्लॉक मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर याद किए गए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल

 सुईथाकला- भारतीय एकता और अखंडता के सूत्रधार, आधुनिक भारत निर्माण के जनक,अद्वितीय देशभक्त, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती पर  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व एसबीडी गुरुकुल महाविद्यालय  दुमदुमा,ऊंचगांव,जौनपुर  के प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी' ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चल कर ही अखंड भारत के निर्माण की परिकल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने बताया कि  उनकी सोच को जन-जन की सोच बनाने के लिए रन फार यूनिटी कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।उनकी सुदृढ़ और राष्ट्रवादी विचारधारा ने ही देश को सशक्त बनाया।उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ,ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज  भारत वैश्विक मानसिक पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है।


 खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को नमन करते हुए उन्हें एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाला महापुरुष बताया।बी.डी.ओ.ने कहा कि  राष्ट्रों के एकीकरण के बिना हमारा देश किसी भी कीमत पर मजबूत और समृद्धसाली नहीं हो सकता। इस अवसर पर एडीओ राजेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह,बबलू श्रीवास्तव,बलराम बिंद ,राम प्रकाश दुबे सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी,ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट