सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियम बेहद जरुरी।

नुआंव, कैमूर


रिपोर्ट-: अमित कुमार गुप्ता



प्रतिदिन सड़क हादसों में हो रही वृद्धि से होने वाली जन हानि से देश को भारी नुकसान होता है। सड़क हादसे में अनेक युवाओं की असमय मौत हो जाती है, जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित है। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दैनिक जागरण प्रकाशन ने जनजागरूकता अभियान चलाने को निर्देश दिया है। विद्यालयों में 9 दिसंबर को स्कूली बच्चों के माध्यम से विशेष रूप से सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । प्रत्येक स्कूलों में अभियान को गति देने के लिए जागरूकता रैली, पोस्टर, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण व समाज तक जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। जहां जिलें के नुआंव प्रखण्ड स्थित कैमूर कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे सड़क सुरक्षा जागरूक को लेकर एक दिवसीय अभियान स्कूल के छात्र छात्राएं ने कई दिशा निर्देश दिए। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लाईन में खड़े होकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुबह 11 बजे एक साथ पूरे बिहार में सामूहिक या व्यक्तिगत रूप से ली जाएगी शपथ।

* मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं कि, वाहन चलाने से पहले सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी।

* यातायात नियमों का पालन करवाऊंगा/ करवाऊंगी।

* दो पहिया वाहन चलाते समय हमेश हेलमेट लगाऊंगा/लगाऊंगी।

* दो पहिया वाहन चलाते समय हमेश हेलमेट लगाऊंगा/लगाऊंगी।

* कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी।़नि वाहन चलाते वक्त कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी।

* एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर रहूंगा/रहूंगी।

जहां इस मौके पर स्कूल के 300 छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा एक दिवसीय भियान को लेकर सफल बनाएं। इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर नियाज़ खां, प्रिंसीपल ग्यासुद्दीन खां एवं शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट