बस और ट्रक में हुआ जोरदार टक्कर एक की मौत लगभग 3 दर्जन लोग घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 12, 2022
- 623 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के nh2 कुदरा चिलबिला रेलवे फाटक के समीप ट्रक एवं यात्री बस में हुआ जोरदार टक्कर मौके पर बस चालक की मौत, ट्रक चालक के साथ ही लगभग तीन दर्जन लोग घायल। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से आगरा की ओर जा रही, यात्री बस नंबर डब्ल्यू बी 53 सी 3145 कुदरा से करीब 2 किलोमीटर पश्चिम चिलबिली रेलवे फाटक के समीप, सड़क के उत्तरी लेन से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, की पश्चिम दिशा से आ रहे ट्रक संख्या जे एच 02 ए एच 9619 में जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर इतना जोरदार था कि लगभग 34- 35 मीटर तक बस अपनी दिशा से उलट दिशा में घसीटते हुए चला आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी क्रम में चार पांच लोग बस से नीचे भी गिर पड़े। अफरा तफरी मच गया, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा कुदरा थाना प्रशासन को सूचित किया गया। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा, तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच उपस्थित लोगों के सहायता से सभी घायलों को बस व ट्रक से बाहर निकालते हुए, एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत, स्थिति को गंभीर देखते हुए, समुचित इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित किया गया। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गया। खबर लिखे जाने तक ट्रक चालक सहित गंभीर रूप से घायल घायल अंजू मुखर्जी 50 वर्ष, गणेश मंडल 44 वर्ष, भिमान वासु 49 वर्ष, कदामी जायसवाल 45 वर्ष, हासन धोडेय 53 वर्ष, कमला भुइयां 50 वर्ष, गौतम सिंह 29 वर्ष, रंजीत शाह 79 वर्ष, वासुदेव शाह 64 वर्ष, फोकरू चटर्जी 60 वर्ष, अनीना देवनाथ 22 वर्ष, राधेश्याम जयसवाल 50 वर्ष, श्रीकांत पांडा 18 वर्ष, संतोष गुप्ता 42 वर्ष, श्रवण नाथ 33 वर्ष का भभुआं सदर अस्पताल में इलाज जारी है। यात्री बस में सवार सभी पश्चिम बंगाल के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर