विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज की तरफ से जरूरतमंदो को किया गया कंबल वितरीत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Dec 12, 2022
- 257 views
बरसठी जौनपुर ।। एयरपोर्ट मैनेजर के सुपुत्र के जन्मदिन पर स्थानीय विकास खंड के दीनापुर गांव में सोमवार को विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज की तरफ से कंबल वितरण का कार्य किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह व विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला उपस्थित रहे। ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव अपना दल माता बदल तिवारी ने किया।और संचालक पूर्व सरपंच चतुर्भुजपुर (दुबान) गिरीश चंद दुबे ने किया। शुरू होने से पहले गणमान्य लोग व प्रधान लोगो को अंगवस्त्र वितरण कर शुरू किया गया।
बता दे कि बरनौली एयरपोर्ट के मैनेजर राजेश तिवारी के बड़े पुत्र आयुष तिवारी के जन्मदिन के मौके पर हर वर्ष जरूरत मंद लोगो को कंबल वितरण का कार्य किया जाता है।जन्मदिन के मौके पर राजेश तिवारी ने भावुक होकर कहा कि जब हम गरीबों को कंबल वितरण करते है तो मुझे बहुत ही गर्व होता है और मुझे बहुत ही गौरवांवित महसूस होता है।आज के समय में नर सेवा ही नारायण सेवा है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह ने आए हुए लोगो का अभिवादन करते हुए कहा कि जो भी संसाधन की जरूरत होगी उसको पूरा किया जायेगा। प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने आयुष को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं विकास खंड के लिए प्रतिबद्ध हूं और विकास खंड को आदर्श विकास खंड बनाना चाहता हूं। कार्यक्रम के व्यवस्थापक पूर्व प्रधान अयोध्या मिश्रा व पूर्व प्रधान दीनापुर चंद्रेश तिवारी (चंदू) ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।सैकड़ों जरूरतमंद लगभग 500 लोगो को कंबल वितरण का कार्य किया गया। इस बीच कार्यक्रम में पूर्व सरपंच दीनापुर शारदा प्रसाद तिवारी,जिला पंचायत सदस्य कैलाश दुबे,नितेश पाठक,विजय मिश्रा,प्रधान अरविंद शुक्ला,अरुण शुक्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष केपी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर