
बच्चों में उत्साहित करते हुए हौसला बढ़ाया गया ताकि आने वाले भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 14, 2022
- 310 views
भभुआ कैमूर ।। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार के नेतृत्व में कन्या मध्य विद्यालय भभुआ में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विघालय के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण रहा। शिवम ने बच्चों को बताया कि ऊर्जा संरक्षण का सही अर्थ ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग से बचते हुए कम-से-कम ऊर्जा का उपयोग करना है ताकि भविष्य में उपयोग हेतु ऊर्जा के स्रोतों को बचाया जा सके। ऊर्जा संरक्षण की योजना को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए हर इंसान को अपने व्यवहार में ऊर्जा संरक्षण को शामिल करना चाहिए। अंत में यह कहा जा सकता है कि हमारे वैज्ञानिक ऊर्जा के नए एवं वैकल्पिक संसाधनों की खोज व इसके विकास में लगे हुए हैं। लेकिन हम नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वे ऊर्जा के महत्व को समझें और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक बनें। हमें निरंतर यह प्रयास करना चाहिए कि ऊर्जा चाहे जिस रूप में हो उसे हम व्यर्थ न जाने दें। आइए, मिल कर लेते हैं इस राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हम ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों पर निर्भरता के साथ ही ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान देने व ऊर्जा को संरक्षित करने का संकल्प लें। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अनुपम कुमारी, अन्नू प्रिया रही। जिसमें बच्चों ने एक से एक बढ़ पेंटिंग बना कर ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश। इसी में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखते हुए। प्रथम स्थान प्रिंस कुमार, द्वितीय स्थान सुन्दरम कुमारी, तृतीय स्थान निर्मल कुमार को चुना गया। इस तीनों विजेता प्रतिभागियों को विघालय के प्रधानाध्यापक शोभानाथ सिंह, पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार व शिक्षक के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिससे बच्चों में उत्साहित करते हुए हौसला बढ़ाया गया ताकि आने वाले भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इस कार्यक्रम के दौरान विघालय के शिक्षक शिव कुमार गुप्ता, राजनारायण राम, अजय कुमार, विनय कुमार उपाध्याय, अंजू कुमारी, नेहा कुमारी, अनुराधा पटेल व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें ।
रिपोर्टर