दो दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला झाड़ियों में

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कझार घाट गांव से दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिला, नदी के समीप झाड़ियों में, परिजनों की आशंका करंट की चपेट में आने से मौत के उपरांत, झाड़ियों में शव को छुपाने की कोशिश किया गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के कझार घाट ग्रामवासी दीपक चौधरी उम्र लगभग 45 वर्ष पिता स्वर्गीय प्रेमचंद चौधरी 17 दिसंबर को शाम के समय घर से निकला देर रात तक घर ना आने की वजह से परिजन परेशान हो गए, परिजनों के साथ ही ग्रामीणों द्वारा भी ढूंढने का कोशिश किया गया पर कोई पता नहीं चला। 18 दिसंबर को निकाय चुनाव की वजह से इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। परिजन परेशान रहें। 19 दिसंबर को सुबह ग्राम वासियों द्वारा शौच के लिए नदी की ओर जाने पर झाड़ियों के बीच शव को देखा गया। गांव में खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का  आरोप है कि आवारा पशुओं से बचाने के लिए कुछ लोगों के द्वारा सब्जी के खेतों के रक्षा हेतु, तार फैलाकर विद्युत करंट प्रवाहित किया जाता है। जिससे करंट की चपेट में आने से मौत के उपरांत लोगों द्वारा, अपने बचाव के लिए, शव को झाड़ियों के बीच फेंका गया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश में थाना प्रशासन द्वारा तत्काल स्थल पर पहुंचकर, मामले की जानकारी लिया गया। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट