सब्जी मंडी के अभाव में जान हथेली पर ले बक्सर मोहनिया पथ के मुख्य मार्ग पर सब्जी बेच रहे किसान

रिपोर्ट -: अमित कुमार गुप्ता 


नुआंव, कैमूर ।। प्रखंड के स्थानीय बाजार स्थित बक्सर मोहनिया पथ पर प्रतिदिन सुबह होते ही मुख्य सड़क पर  प्रखंड क्षेत्र के कई किसान अपने वाहनों एवं अन्य साधनों के माध्यम से आकर अपनी सब्जी का बिक्री करते हैं एवं फुटकर व्यापारियों द्वारा किसानों की सब्जी खरीद कर बाजार में आने वाले लोगों को बिक्री की जाती है बता दे कि पहले बक्सर मोहनिया पथ राष्ट्रीय राज्यमार्ग था लेकिन वर्तमान समय में इसे नेशनल हाईवे 319A में बदलकर चौड़ी सड़क बनाई जाने की अनुशंसा कर दी गई है जल्द ही कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा लेकिन इसी तरह मुख्य सड़क पर किसानों द्वारा इकट्ठा होकर सब्जी की बिक्री की जाती रही तो आने वाले दिनों में कभी भी  दुर्घटना हो जाएगी वहीं दूसरी तरफ मुख्य सड़क पर किसानों द्वारा इकट्ठा होकर सब्जी बिक्री करने की वजह से सड़क पूरी तरह से जाम हो जाता है एवं आने जाने वाले वाहनों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है छोटी गाड़ियां तो किसी तरह बाय बाय कर के निकल जाती है लेकिन बड़ी गाड़ी एवं ट्रकों को आने जाने में कठिनाई का सबसे अधिक सामना झेलना पड़ता है व किसान खड़े होकर एवं अपने जान जोखिम में डालते हुए अपनी सब्जी की बिक्री करते हैं। यह आज की नहीं बल्कि विगत कई वर्षों से चलती आ रही है प्रखंड क्षेत्र के पजरांव, कारीराम, छाताबराढ़ी सहित अन्य गांव के किसान सब्जी नुआंव बाजार में लाते हैं वही उत्तर प्रदेश के सुराहा गांव के कई किसान स्थानीय बाजार में आकर सब्जी फुटकर व्यापारियों को बेचते हैं। हालांकि नुआंव प्रशासन द्वारा इसकी अभी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है लेकिन अगर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा नुआंव बाजार के आसपास सब्जी मंडी की उचित व्यवस्था कर दी जाती तो किसान जान जोखिम में डालकर सड़क पर खड़े होकर सब्जी की बिक्री नहीं करते एवं वाहनों का आवागमन भी बाधित नहीं होती लेकिन इस विषय पर प्रशासन का ध्यान कब आएगी यह कहना अभी उचित नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट