दो लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद वाहन छोड़ भागे तस्कर

रिपोर्ट -: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। नुआंव प्रखण्ड क्षेत्र के कुढ़नी पुलिस ने दो लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात उत्तर प्रदेश से बिहार में भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी। जहां कुढ़नी पुलिस ने रात्री गस्ती के दौरान चंडेश छलका के पास दो लक्जरी कार से 396 लीटर अंग्रेजी शराब व 200 एमएल की 38 लीटर ब्लू लाइम कार से बरामद किया गया है। जहां देर रात्रि शराब तस्कर पुलिस को देख कार छोड़कर भागने में सफल रहें। वहीं दूसरी तरफ कुढ़नी पुलिस ने देर रात्रि रामगढ़-चंडेश मुख्य मार्ग चंडेश छलका के पास लावारिस हालत में छोड़ शराब तस्कर भागने में कामयाब हुए, तभी पुलिस जवानों ने दोनों लक्जरी कार के डिग्गी में काफी मात्रा में शराब की पेटी देखी गई, जहां जब्त कर लग्जरी कार को थानें ले आई जहां शराब तस्करों के खिलाफ कागजी कारवाई की जा रही है। वहीं एक इनोवा कार जिसका नंबर MH06AB-2732 से 25 पेटी से 1125 पीस अंग्रेजी शराब व दुसरी लक्जरी हुंडई कार जिसका नंबर DL7CF3178 से 19 पेटी से 855 पीस ब्लू लाइम शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में कुढ़नी थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि रामगढ़ चंडेश छलका के पास रात्री गस्ती के दौरान दो लग्जरी कार लावारिश हाल में खड़ी थी, जब हमारे सिपाही कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार के डिग्गी को खोला गया तो उसमें काफी मात्रा में शराब की पेटी रखी गई थी। जिसके उपरांत कार को थानें लाकर शराब की खेप को उतारा गया। जिसमें एक इनोवा कार से 25 पेटी (प्रत्येक पेटी में 45 पीस) 1125 लीटर व दूसरी हुंडई कार से 19 पेटी जो 855 पीस ब्लू लाइम शराब बरामद किया गया है। वहीं नए साल को लेकर कैमूर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है, दिन हो या रात शराब तस्करों से जुड़े लोगों को भी प्रशासनिक स्तर पर कैमूर जिलें में शराब धधेबाजों को जेल की सलाखों के पिछे भेज रहीं हैं। पिछले दिनों ही कैमूर जिलें के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना अंतर्गत करमचट के जंगलों में करमचट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह (सिंघम) ने डॉग स्क्वायड टीम व पुलिस बल के साथ जंगल में लगभग 2000 लीटर कच्ची शराब बरामद कर विनष्ट कर दिया गया था। जहां करमचट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताए कि बिहार में लगभग 70 लोगों की जहरीली शराब से अब तक मौत हो चुकी है, जहां कैमूर पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने पर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट