चैनपुर पुलिस ने उतर प्रदेश से लेकर जा रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता ते चले कि तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार आ रहा था की चैनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिला की एक शराब तस्कर अपने इंडिको कार से शराब लेकर चैनपुर आ रहा है जिसका तत्काल एक टीम का गठन कर अपनी गाड़ी से खरीगाव चौक पर पुलिस पहुंची  जहा चांद की तरफ से हा रहे कार ड्राइवर की नजर  पुलिस की गाड़ी को देखा तो भगाने लगा तो  पुलिस ने पीछा करते हुए उसको फकराबाद बिंद टोली में जाकर गिरफ्तार किया गया जहां उसकी गाड़ी का तलाशी किया गया तो उसके गाड़ी से 180ml का 952 पीस स्पेशल मसालेदार शराब प्राप्त किया और उसके गाड़ी का नंबर यूपी 67NO 0727  जहां गिरफ्तार तस्कर से पूछ ताछ किया गया तो अपना नाम रंजीत कुमार पिता भुवाल राम ग्राम कैलावर थाना बलुआ जिला चंदौल उतर प्रदेश बताया गिरफतार कर चैनपुर थाना लाया गया और मेडिकल के लिए चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराकर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट