बरसठी पुलिस ने हत्या सहित अन्य मामले में फरार तीन को दबोचा

बरसठी ।। बरसठी पुलिस ने सराय विक्रम गाँव मे हुए हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है तो वही वही दो वांछित अभियुक्तों को दबिश देते हुए उनके घर से हिरासत में ले लिया है ।

विदित हो कि हाल ही में सराय विक्रम गाँव मे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद से हत्यारा फरार हो गया था घटना के पश्चात बरसठी पुलिस ने हर पहलू को खंगालना शुरू किया आखिरकार पुलिस के हाथ सफलता लगी और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार की टीम ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे गोविंद गौतम उर्फ गोविंदा पुत्र खदेरू राम निवासी सराय विक्रम को मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे गिरफ्तार कर लिया है इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, हेका. रमाकांत यादव, का. अंकीत राय, चंचल यादव व शिवकुमार प्रजापती शामिल रहे। 

वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में 

वही दूसरे मामले में बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की फरार आरोपी शिवचन्द हुबलाल पिनकथुआ थाना बरसठी जनपद जौनपुर संबंधित मु.नं. 2161/06 धारा 427/435/504/506भादवी तथा मनराज बाबुलाल को संबंधित मु.नं.2509/18 धारा 147/323/452/504/506भादवी को 13 जनवरी को कोर्ट में पेश करना था उक्त दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, हे.का. अनिल सिंह व का. अभीषेक सिंह ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को घर से कारण बताते हुए मंगलवार को करीब 5.15 से 5.52 मिनट पर पुलिस हिरासत में लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट