पॉलिशर मशीन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गम्हरिया मोड़ के समीप, पॉलिशर मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत। मिली जानकारी के अनुसार सोनहन थाना क्षेत्र के करौंदी ग्रामवासी बगेदू बिंद द्वारा 30 मन धान बेलांव थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गम्हरिया मोड़ के समीप पॉलिशर मशीन में कुटाने के लिए लाया गया था। बगेदू बिंद द्वारा सहायता के लिए अपने ससुर चमरियांव ग्रामवासी जयकरण बिंद को बुलाया गया था। बगेदू बिंद व उनके पिता लल्लू बिंद द्वारा धान कुटाया जा रहा था। जयकरण बिंद द्वारा बारान बोरी में भरने के क्रम में, पहले से लिए हुए चादर मशीन के पट्टे के बिच आ गया,जिससे मृतक मशीन की चपेट में आ गया। मशीन बंद करते करते मृतक का शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया वह मौके पर ही मौत हो गया। जिसकी सूचना उपस्थित लोगों द्वारा थाना प्रशासन को दिया गया। थाना प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए। अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।थानाध्यक्ष सुहेल अहमद द्वारा जानकारी दिया गया कि अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। यदि आवेदन प्राप्त होता है, तो अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट