
सरस्वती पूजा के मद्देनजर थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 21, 2023
- 271 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा करमचट, दुर्गावती थाना परिसरों में सरस्वती पूजा के मद्देनजर हुआ शांति समिति की बैठक। बैठक में शासनिक, प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि समाज सेवकों के साथ ही पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहें।बैठक में उपस्थित शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष पूजा समिति, समाज सेवकों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस वर्ष 26 तारीख को सरस्वती पूजा है वह 27 तारीख को मूर्ति विसर्जन है। शांति समिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कहीं भी किसी के द्वारा अश्लील गाना नहीं बजाया जाएगा, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही मूर्ति विसर्जन 27 तारीख को सायं 5:00 बजे तक नजदीकी तालाब में किया जाएगा। नदी के अंदर मूर्ति विसर्जन करना मना है। अगर कहीं से किसी प्रकार की संदिग्धता नजर आए तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें प्रशासन से सहायता लें और प्रशासन को सहायता दें।कुदरा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी, नेवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह, नेवरास पंचायत के सरपंच राजेश राम, सकरी पंचायत के सरपंच विक्रमा चौबे, सकरी पंचायत के उपसरपंच शिवकुमार, करमचट थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम, प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव, उप प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार यादव सरपंच फखरुद्दीन अंसारी, दुर्गावती थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, अन्य जनप्रतिनिधि समाज सेवकों के साथ ही पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर