सामाजिक चेतना अभियान महापरिवर्तन आंदोलन के तहत लोगों को किया गया जागरूक

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत स्थित भदौला गांव में सामाजिक चेतना अभियान, महापरिवर्तन आंदोलन के तहत लोगों को किया गया जागरूक। आपको बताते चलें की कुदरा प्रखंड के भदौला गांव में शिक्षक मनोरंजन चौबे के नेतृत्व में, सामाजिक चेतना अभियान महापरिवर्तन आंदोलन के तहत बैठक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर तेलंगाना प्रदेश के पूर्व डीजीपी सह वर्तमान पंजाब, उत्तराखंड, उड़ीसा सरकार के मुख्य सलाहकार विनय कुमार सिंह के साथ हैं गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन करते हुए, फूल मालाओं से सुसज्जित कर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा जागरूक करते हुए कहां गया कि जाती पाती भाई भतीजावाद नातेदार रिश्तेदार का भेद भुलाकर समाज व देश हित के लिए कार्य करने की जरूरत है।गांव के हर विवादों को निपटाने का काम ग्राम वासियों के द्वारा किया जाय। दूसरा शिक्षा का जमकर प्रचार प्रसार और तीसरा स्वास्थ्य स्वच्छता अभियान चौथा आधुनिक तरीके से सामूहिक खेती पर विचार एवं शराब जुआ बंद कराना और पांचवा जाति धर्म भूलकर भाईचारा के प्रति लोगों को जागरूक करना और बताएं कि योग्य एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी का चुनाव करें। किसी भी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग निश्चित रूप से करना है। उन लोगों को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना जाति धर्म भाई भतीजावाद एवं स्वार्थ से परे हटकर प्रत्याशी का मूल्यांकन करें। अपनी अंतरात्मा की आवाज पर निर्णय करना कि वे समाज के लिए काम करने आए हैं या अपने स्वार्थ के लिए। एक से अधिक योग्य उम्मीदवारों की उपस्थिति में पार्टी के विधान पर विचार करना किसी भी राजनीतिक दल या चमत्कारी नेता या जातिगत नेताओं के नाम पर मत देना अपने आप को धोखा देना होता है। योग्य व कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी के अभाव में नोटा यानी उपरोक्त में से कोई नहीं का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप हर पार्टी को अच्छे उम्मीदवार चुनने के लिए मजबूर कर सकते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा समाज सेवक मनोहर चौबे के द्वारा लिखित प्रसून पराग एवं भारत के सपूत नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर मनोहर चौबे,श्रीकांत चौबे, अजय चौबे, जगदीश रजक, कपिल पासवान, नर्वदेश्वर तिवारी, मनु कुमार सिंह, चितरंजन चौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट