भारी मात्रा में शराब सहित डीसीएम गाड़ी जप्त तस्कर गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के नेशनल हाईवे 2 डिलखिली टोल प्लाजा के पास एसटीएफ एवं  दुर्गावती थाना प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा जांच के क्रम में 6 चक्का डीसीएम गाड़ी में संतरे के अंदर छुपाकर ला रहे शराब सहित गाड़ी को किया गया जप्त तस्कर गिरफ्तार।थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलखिली टोल प्लाजा के समीप एसटीएफ एवं दुर्गावती पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान में जांच के क्रम में डीसीएम ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 22 बी टी 0254 की जब जांच किया गया तो, संतरे से भरें हुए गाड़ी में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब को  छिपाकर रखा गया था। जिसे प्रशासन द्वारा कब्जे में लेते हुए शराब सहित गाड़ी जप्त कर ड्राइवर (तस्कर) को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब का कुल मात्रा 3533.4 लीटर  है।ट्रक चालक(तस्कर) अकाश कुमार पिता नाहर सिंह ग्राम-कोसेरी, थाना- घंघेरी, जिला-अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम तरावा कार्यवाही किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट