चैनपुर फुटबॉल टूर्नामेंट का जिला पदाधिकारी ने पहुंच कर किया उद्घाटन

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। चैनपुर के नौघरा गांव में उस्मानिया खेल के मैदान के प्रांगण में 8 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। जिसका उद्घाटन कैमूर के जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने फीटा काट किया। और कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। खेल से अपनी प्रतिभा निखारा जा सकता है। वैसे लोगों को एक दिन जरूर सफलता का मंजिल मिलेगी। लेकिन लोगों को खेल में रूचि रखना पड़ेगा। इस दौरान मऊ और मिर्जापुर के बीच फुटबॉल खेला गया। और कई घंटों तक चली मैच में मऊ टीम को 4 गोल से जीत मिली। लेकिन मिर्जापुर को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसकी  अध्यक्षता फरहाद ख़ान और संचालन बहायुददीन खां ने किया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजीमुद्दीन अहमद, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। इसमें पूरे भारत से 16 टीम भाग ले रही है। जो कि एक सप्ताह तक चलेगा। यह कार्यक्रम उस्मानिया नौघरा कमिटी के द्वारा कराया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट