46 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांगों द्वारा गांधी मैदान पटना में किया जाएगा प्रदर्शन

सूचित पांडेय कि रिपोर्ट 


रामपुर (कैमूर) ।। रामपुर प्रखंड के शिव मंदिर प्रांगण में दिव्यांगों द्वारा 46 सूत्रीय मांगों के लिए बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि गांधी मैदान पटना में 13 फरवरी को किया जाएगा प्रदर्शन। आपको बताते चलें कि रामपुर शिव मंदिर प्रांगण में दिव्यांग जनों द्वारा, प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू पांडेय की अध्यक्षता में अपने 46 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक किया गया। जिसमें दिव्यांग जनों द्वारा, भूमिहीन दिव्यांगों को 5 डिसमिल जमीन,दिव्यांग अधिनियम 2016 धारा 37 के तहत जिला स्तर पर दिव्यांग के लिए छात्रावास की सुविधा सहित अन्य मांगों के लिए चर्चा किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी को पटना गांधी मैदान में 46 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त बैठक में दिव्यांग मीडिया प्रभारी मुन्ना शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू पांडेय, प्रखंड सचिव पप्पू यादव, सूचना प्रभारी सत्येंद्र खरवार के साथ ही दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट