धरना रत किसानों से मिले एसआई लिया मामले का संज्ञान

सकलडीहा चंदौली ।। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के सदस्यों का धरने के दूसरे दिन हलके के एसआई  मोहम्द सलीम द्वारा धरनारत किसानों से मिलने के साथ मामले का संज्ञान लिया गया। आपको बताते चलें कि पिछले 2 दिनों से रास्तेऔर पुलिया निर्माण की मांगों को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन द्वारा किशुनपुरा पंचायत भवन पर धरना दिया जा रहा है।जहा किशनपुरा, निदिलपुर,गुरेहूं समेत ग्राम सभाओं में नाली पुलिया सीसी रोड मरम्मत व निर्माण के संबंध में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त संगठन के सदस्यों द्वारा शुक्रवार के दिन चार सूत्रीय मागो को लेकर पीडब्लयूडी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किशुनपुरा पंचायत भवन पर आयोजित किया गया। भारतीय किसान मजदुर सयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओ के राम अवतार यादव की अगुवाई में धरना प्रारंभ कर दिया गया है। वही इस धरना प्रदर्शन का संचालन ओमप्रकाश यादव के द्वारा किया गया।इस अवसर पर युवा मंण्डल सचिव वाराणसी अखिलेश यादव, युवा तहसील अध्यक्ष सकलडीहा बिजयकान्त पसवान उर्फ गुडडू, जिला सलाहकार चंदौली राकेश त्रिपाठी उर्फ बच्चा, सुरेन्द्र प्रताप यादव उर्फ तहसीलदार, हरबंश यादव पूर्व प्रधान, जीउत पाल,  नितेश यादव युवा मंण्डल अध्यक्ष वाराणसी, मनमन सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट