थाने में आने वाले लोगों की समस्या को सुनना हमारी जिम्मेवारी : संजय सिंह

सूचित पांडेय कि रिपोर्ट

करमचट ।। अक्सर देखने को यह मिलता है, कि थाने में जाने से लोग डरते हैं। किसी से छिपी नहीं थाने में प्रतिदिन अनेकों लोग विभिन्न समस्या को लेकर पहुंचते हैं पर पुलिसकर्मियों से परेशान नजर आते हैं। आम जनों की माने तो थाने में बिना पैसे की कोई काम नहीं होती है। कई लोग थाने में रहने वाले कुछ पुलिसकर्मियों के बारे में कुछ आरोप भी लगाते रहते हैं, थाना का कार्य शांति व्यवस्था कायम रखना है। थाने से डरने वाले लोगों के संबंध में, करमचट थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को थाने में आने से नहीं डरना चाहिए। थाना जनता के सहयोग के लिए है, तथा हम लोगों की जिम्मेवारी है की जनता की जन समस्याओं को सुनें, और जो कानूनी कार्रवाई हो उसको करें। आगे उन्होंने बताया कि अपने किसी भी कार्य को करने के लिए, थाने में  मध्यस्थ आदमी को लेकर आने की आवश्यकता नहीं है। थाने में बैठे सभी पुलिसकर्मी जनता के सहयोग के लिए है, अगर हमारे थाने से संबंधित कोई शिकायत हो या कोई अधिकारी जनता की बातों को नहीं सुनता हो तो बेझिझक लोग मुझसे शिकायत कर सकते हैं। मैं हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध हूं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट