साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए 54977रूपये

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी राधेश्याम दुबे के खाते से, साइबर अपराधियों ने 54977 रूपये का किया गमन। आपको बताते चलें कि आए दिन साइबर अपराधियों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों के खाते से पैसा निकालते हुए लोगों को कंगाल बना दिया जा रहा है। इसी क्रम में ताजा मामला जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर से आ रहा है। लालापुर निवासी राधेश्याम दुबे के द्वारा बताया गया कि मोबाइल फोन नंबर 96 929 54702पर अपराधियों द्वारा, कॉल करके यह बताया गया कि आपका खाता बंद होने वाला है, खाता को बचाए रखने हेतु अपने मोबाइल फोन पर मैसेज में दिया हुआ ओटीपी तत्काल बताएं, मोबाइल फोन उनके बच्चे के हाथ में था। बच्चे के द्वारा नासमझी बस अपराधी को ओटीपी दे दिया गया। कुछ समय बाद पीड़ित ने जब मोबाइल फोन पर आए मैसेज को देखा तो पाया कि 54977 रूपए खाता से गायब हो गया है। पीड़ित परेशान हो उठा। लोगों से सलाह लेते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्या के निदान हेतु कुछ गाइडलाइन बताया गया। जिसका पालन करते हुए पीड़ित द्वारा क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया गया। पीड़ित द्वारा सोमवार को कुदरा थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज करने व समस्या के निदान हेतु गुहार लगाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट