चहनियां कस्बा में ब्यर्थ बहते जलनिगम के पानी से लोग परेशान

चंदौली ।। जलनिगम विभाग की लापरवाही चहनियां कस्बा में दिखने को मिल रही है । यहां अंडरग्राउंड पाइप दर्जनों जगह क्षतिग्रस्त है । जो सैकड़ो लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है । जो कस्बा में लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है । शिकायत के बाद भी बनवाने की जरूरत नही समझी जा रही है । लोगो को रोज फावड़ा लेकर बहते ब्यर्थ पानी किनारा लगाना पड़ रहा है । लोगो का आक्रोश जलनिगम कर्मियों के खिलाफ बढ़ता जा रहा है ।

केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा शुद्ध पानी बचाने के लिए करोड़ो खर्च कर प्रचार प्रसार के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है । पानी के एक बूंद के महत्व को बताया जा रहा है । घटते जलस्तर को लेकर सरकार चिंतित है । किन्तु चहनियां कस्बा में जलनिगम विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से सैकड़ो लीटर पीने का शुद्ध पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है ।  कस्बा में एक दो जगह नही दर्जनों जगह हर मार्ग पर अंडरग्राउंड पानी पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है । जो धीरे धीरे भयावह रूप लेती जा रही है । लोगो के दरवाजे व दुकान के सामने लोगो का आना जाना मुश्किल हो रहा है । लोगो का दुकानदारी चौपट हो रहा हैं । जिसका असर दुकानदारों के दुकानों पर भी पड़ रहा है । कस्बावासियों का कहना है कि कई बार विभागीय लोगो से शिकायत के बाद भी बनवाया नही जा रहा है । सरकार द्वारा पानी बचाओ अभियान को कर्मचारी ही ध्वस्त कर रहे है । रोज प्रायः फावड़ा लेकर बहते शुद्ध पानी को किनारा लगाना पड़ रहा है । एक काम करते करते हमलोग थक चुके है । विभागियो अधिकारीयो के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट