फुटबाल का फाइनल मुकाबला चैनपुर के उस्मानिया खेल मैदान में खेला गया

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उस्मानिया फुटबॉल टूर्नामेंट खेल मैदान के नौघरा  में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच लखनऊ और  गाजीपुर उत्तरप्रदेश के बीच खेला गया इस फाइनल फुटबॉल मैच का समापन चैनपुर विधानसभा  के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा  इस मैच का समापन किया गया   इस फुटबॉल मैच में दोनों ही टीमें काफी संघर्ष करती रही   यह मैच निर्धारित 80 मिनट का  खेला गया जिसमें पहले हाफ मे गाजीपुर की टीम 1 गोल कर बढ़त बना ली दुसरे हाफ के 50 वे  मिनट पर दुसरा गोल गाजीपुर के टीम ने की  फिर तीसरा  गोल  65 मिनट पर  गाजीपुर के टीम ने  तीसरा गोल किया   अंत में गाजीपुर टीम ने 3  गोल  से इस फुटबॉल मैच को  लखनऊ के टीम को हराकर जीत दर्ज कर लिया  अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा विजेता टीम को ट्राफी दी गई इस मैच में दशकों का काफी भीड़ जुटी हुई थी  फुटबॉल मैच में लोगों  ने काफी लुत्फ उठाया इस मौके पर चैनपुर प्रखंड के उदयरामपुर पंचायत के मुखिया दिवान इमरान खान  , सज्जन ख़ान बसीर   व     के  साथ कमिटी के सदस्य परवेज खान, शफकत अली खान, कामिल खान , औरंगजेब खान, एहतेशाम खान, पप्पू ख़ान  , तस्लीम ख़ान, दानिश खान महताब ख़ान  के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट