चोरी की मोटरसाइकिल खरीदा तो पहुच गया जेल
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Feb 14, 2023
- 221 views
बरसठी ।। चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाला एक युवक वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गया खैर पुलिस ने मोटरसाइकिल को जप्त कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दिया है ।
जानकारी के तहत बरसठी पुलिस थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, कॉ. दिलशाद व जितेंद्र मौर्य खोइरी तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे उसी समय सामने से मीरगंज के मीरपुर निवासी रवि सिंह बंधवा की तरफ से मोटरसाइकिल क्रमांक UP58J9914 लेकर आ रहा था पुलिस को वाहनों की जांच करता देख वह घबड़ा गया और अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से वापस भागने लगा उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई जब तक वह संभल पाता पुलिस टीम ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया और सघनता से पूछताछ करने पर रवि ने बताया कि उसने कम दाम के लालच में आकर इलाहाबाद में एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल खरीद लिया था बाद में उसे पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है फिलहाल पुलिस ने वाहन को जप्त कर रवि को गिरफ्तार कर लिया है ।
रिपोर्टर