चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए पर किया हाथ साफ
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Feb 17, 2023
- 453 views
चंदौली।। पीडीडीयू स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत शास्त्री कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर निवासी कामेंश्वर नाथ तिवारी के घर से बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने नगदी सहित लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे क्वार्टर निवासी कामेश्वर नाथ तिवारी अपने भतीजे के शादी में गांव गए हुए थे जिसका फायदा उठाकर चोर घर के पीछे लगे खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए जब भुक्तभोगी शादी संपन्न कर लौटे तो देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था।इस बाबत भुक्तभोगी ने बताया कि अलमारी में लगभग 50 हज़ार नगद,दो सोने का झुमका,तीन जोड़ा पायल व 10 जोड़ा बिछिया चोर अपने साथ ले गए।वह इसकी सूचना भुक्तभोगी द्वारा थाने में दे दी गई थी।पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
रिपोर्टर