चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। कैमूर पुलिस ने  चोरी मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफतार किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल जांच कराकर भभुआ जेल भेज दिया गया है। और मोटरसाइकिल का भी पहचान कर ली गई है। यह चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव की बतायी जाती है। जिसका चांद पुलिस ने चैनपुर थाना को मोटरसाइकिल को सौंप दिया है। बताया गया है कि चांद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांद गांव में छापेमारी किया गया। जहां कि मोटरसाइकिल छापेमारी कर जब्त की गई। जिसका सत्यापन किया गया तो मोटरसाइकिल का कोई कागज़ात नहीं पाया गया। जिससे पूरी तरह चोरी का मोटरसाइकिल  बताया गया है। जिसका छानबीन किया गया तो यह मोटरसाइकिल चैनपुर के भुवालपुर गांव की बतायी जाती है। जब चोरी का आरोपी युवक चांद थाना क्षेत्र के इस्लाम साईं के पुत्र मुमताज अली बताया गया है। चैनपुर पुलिस इस मामले में खंगाल रही है। ताकि और भी मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी को युवक के पास तो नहीं है।। जिस पर जल्द ही तस्वीर साफ हो जायेगी। बता दे की दो माह पहले  चैनपुर थाना के सटे भुवालपुर से एक ही दिन रात्रि में 2 बाइक चोरी कर लिया गया था जोकि एक बाइक रिकवर हो गया है तथा दूसरा अभी गिरफ्त से बाहर है थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने बताया  की बहुत जल्द इसका भी पता कर लिया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट