बच्चों ने मॉडल और चित्रकारी कर अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया बाल वैज्ञानिक विकास कुमार ने गूगल कंट्रोल बनाया





16 वे मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 



मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थाना प्रभारी रामगढ़ रामकल्याण यादव


रामगढ़ कैमूर ।। विशाल कुमार काजल शाक्य बने तीन तीन दिन के लिए सिसौड़ा पंचायत मुखिया 19 फरवरी दिन रविवार को मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन सिसौड़ा पंचायत संसाधन केंद्र में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के शामिल रामकल्याण यादव थाना प्रभारी रामगढ  के कहा बच्चों को आगे बढ़ते देख खुशी मिलती है और मैं उनके साथ खड़ा हूँ। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए शिक्षक शिव कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद गुरुदेव एवं सरविंद मौर्य। इस परीक्षा में बालिका वर्ग से काजल शाक्य मुखिया बनी तो बालक वर्ग से विशाल कुमार मुखिया बने। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मुखिया प्रदीप ने 16 वे मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया।

बच्चों ने मॉडल और चित्रकारी कर अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। बाल वैज्ञानिक विकास कुमार ने गूगल कंट्रोल बनाया वही सपना कुमारी ने मिट्टी के भगवान शिव पार्वती विवाह की मूर्तियां बनाई। वही किसी ने एटीएम मशीन तो किसी हाइड्रोलिक लिफ्ट, सौर ऊर्जा प्रयोग एवं गुल्लक बनाया। इसप्रकार इस प्रतिभा खोज परीक्षा से वैज्ञानिक दृष्टिकोण में निकलकर आ रहा। बच्चे वैज्ञानिक बनने की सोच रख रहे हैं। इस मौके पर सौरव वर्मा, राजेश सिंह, मन्नू कुमार , भीम राम , बृजमोहन राम, बिक्रम सिंह , पिंटू शर्मा , सम्राट प्रियदर्शी, शैल कुमारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट