महाशिवरात्रि पर्व पर बिरहा का विराट दंगल

रिपोर्टर ज्वाला प्रसाद यादव

भदोही ।। भदोही जिले में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । एबी न्यूज़ की टीम पहुंची भदोही जिले के शेखपुर गांव में जोकि स्टेशन के पास पड़ता है वहां भी एक शिव मंदिर प्राचीन काल से बना हुआ है।  जिसकी देखरेख सुशील कुमार यादव उर्फ बब्बू यादव करते हैं ।वहां पर भी काफी भक्तों की भीड़ इकट्ठा होती है और कुछ गायक कलाकार भी वहां उपस्थित होते हैं। जो शिव भक्तों को अपने गाने की कला से छवि बिखेरते हैं और गायक अपनी कला से भक्ति भोर कर देते हैं।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां पर बिरहा प्रोग्राम लेडीस और जेंट्स का किया गया है । भक्तों की काफी अच्छी भीड़ इकट्ठा होती है । कलाकारों को देखने सुनने के लिए काफी जनसैलाब उमड़ता है।

भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन करने के बाद भगवान भोलेनाथ का प्रसाद लेने के लिए उत्साहित होते हैं शेखपुर के मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहां पर भक्तजनों को शांतिपूर्वक प्रसाद वितरण किया जाता है।








रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट