
ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत दो घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 20, 2023
- 228 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 2 सकरी मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित लोगों ने लगभग 3 घंटे तक सड़क को किया जाम। स्थानीय प्रशासन के द्वारा समझा-बुझाकर यातायात का परिचालन किया गया प्रारंभ। आपको बताते चलें कि कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पार करने के क्रम में, मोटरसाइकिल सवार तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे कि मौके पर थाना क्षेत्र के चनवख गांव निवासी सुशील कुमार पिता मनोज पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वही घायल थाना क्षेत्र के चनवख निवासी सिकंदर कुमार पिता रामप्रवेश राम व थाना क्षेत्र के कुदरा निवासी प्रिंस कुमार पिता सुरेश राम को थाना प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां से एक घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए, डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। एक का इलाज जारी है। दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा नेशनल हाईवे 2 को जाम कर दिया गया, जिससे कि 3 घंटा तक लगातार जाम की स्थिति बना रहा। मौके पर पहुंच अंचल पदाधिकारी कुदरा पंकज कुमार व थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि देने हेतु आश्वस्त करते हुए, शव को कब्जे में लेते हुए यातायात का परिचालन संचालित किया गया। व शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया।
रिपोर्टर