महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर हुआ राष्ट्रीय दंगल का आयोजन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट



कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड के ससना पंचायत स्थित चतुर्भुज धाम में, महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर बजरंग दल रघुनंदनपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद अध्यक्ष सह वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित रहे, तो अतिथि के रूप में कुदरा प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भारती, मिथलेश पाठक, ससना पंचायत के उत्तरी भाग के प्रखंड समिति सदस्य विमल सिंह, दक्षिणी भाग के प्रखंड समिति अध्यक्ष शशिकांत तिवारी, पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गिरीश नारायण, सिसवार पंचायत के मुखिया संजय राम उपस्थित रहे। आयोजन कि अध्यक्षता बजरंग दल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया। सभी आगंतुक महानुभावों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दंगल में बिहार के साथ अन्य प्रदेशों से भी करीब डेढ़ दर्जन पुरुष महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के द्वारा पहलवानों का हौसला बुलंद करते हुए, शुभकामनाएं दिया गया। सभी अतिथियों द्वारा भी पहलवानों का मनोबल बढ़ाया गया, साथ ही समिति को भी धन्यवाद दिया गया। अखाड़े में कोई भी पहलवान किसी से कम नहीं पहलवानों द्वारा बहुत ही अच्छे कुश्ती का प्रदर्शन किया गया। विजेता के रूप में प्रीति पहलवान, सत्येंद्र पहलवान, जितेंद्र पहलवान, शमशेर पहलवान को मुख्य अतिथि के द्वारा, सम्मान पत्र व नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर पर समिति के सदस्य समाज सेवक शशिकांत राम के साथ ही हजारों की संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट