यज्ञ मनुष्य को प्रकृति के निकट लाने का सबसे महत्वपूर्ण साधन: पं.वशिष्ठ नारायण

मंदिर परिसर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन



शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र  खुटहन अंतर्गत पटैला बाजार के समीप  धिरौली नानकार ग्राम सभा में बाबा बान दईत  के मंदिर परिसर में  1 मार्च को वातावरण की शुद्धि के लिए  वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन- पूजन किया गया।वेदी पूजन ,यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात आरती में दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु  शामिल हुए।धनवंतरि हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद,सूरज इंडेन सेवा मोरटा गाजियाबाद, सूर्य इंडेन सेवा जमुनिया शाहगंज एवं बाबा द्वारिकादास हरि महाविद्यालय,एसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी सारीजहांगीर पट्टी जौनपुर के प्रबंधक एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ.सूर्यभान यादव द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने भी पर्याप्त सहयोग किया। प्रसाद वितरण किया गया।

 पं. वशिष्ठ नारायण चतुर्वेदी ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि यज्ञ प्रकृति के निकट रहने का साधन है। रोग-नाशक औषधियों से किया यज्ञ रोग निवारण वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करके स्वस्थ रहने में सहायक होता है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने भी परीक्षण करके यज्ञ द्वारा वायु की शुद्धि होकर रोग निवारण की इस वैदिक मान्यता को स्वीकार किया है। इस अवसर पर  वाराणसी से आए हुए आचार्य गण शिवकुमार त्रिपाठी,अश्वमेध पांडेय,धर्मेंद्र पांडेय,राकेश मिश्र,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक प्रो.राकेश कुमार यादव,डा.जितेंद्र यादव, शांति साधना आश्रम के महंत एवं बाबा महाबल दास इंटर कॉलेज बड़ौना पानी टंकी के प्रबंधक संत प्रकाश दास जी  महाराज, रविदास यादव (टिंकू),डीके भाई,आशीष यादव, रवि प्रधान डेहरी,बृजेश मौर्य,जंत्री यादव, चंद्रभान यादव ,कमला प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट