सड़क पर बहता नाबदान का पानी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

चंदौली, बरहनी ।। काशी गोमती बैंक के पास कमालपुर रामरजाई मार्ग पर हमेशा लगा रहता है  नाबदान के पानी से होकर राहगीर बाजार जाते हैं।बतादें की कमालपुर रामरजाई मार्ग पर दो सौ मीटर सड़क पर बोल्डर लगा हुआ है सड़क नाली से दो फिट निचे होने से नाबदान का पानी सड़क पर बह कर लगा रहता है जिसमे राहगीर आये दिन गिर कर चोटिल हो जाते हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क पर लगे पानी के पास खड़ा होकर पर्दशन की ग्रामीण सहाजन सोनकर का कहना है  कि फरवरी माह में इसी सड़क का सात किमी पिचिंग किया गया परन्तु दो सौ मीटर बोल्डर होने के कारण सड़क पर कोई मरम्मत नही हुआ इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता को मौका दिखाया गया था परंतु बजट न होने का दुखड़ा कह कर चले गए  सड़क पर बोल्डर लगे पन्द्रह वर्ष बीत गये सड़क नाली से नीचे धंस के दो फिट नीचे हो गयी है ग्रामीण पप्पू सोनकर फागु राम लालबहादुर राम ,सहादूर ,रोहित ,संजय गुप्ता ,बाले सोनकर आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट