बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान की लाखों का पार्ट्स जलकर राख

चंदौली ।। क़मालपुर थाना क्षेत्र के ढोढ़ीयां गांव स्तिथ मनजीत ऑटो पार्ट्स में अज्ञात कारण से बुधवार की रात को  आग लग गयी ।जिसमे बाइक सम्बन्धी पार्ट्स लगभग छः लाख का जलकर राख हो गयी ।इसकी सूचना सकलडीहा पुलिस को दे दी गयी है ।

बिदित हो कि ढोढ़ीयां गांव  में मंजीत मौर्य ने बाइक सर्विसिंग की  दुकान खोल रखा है ।कुछ दिनों बाद तरक्की देखकर ऑटो पार्ट्स की दुकान खोल लिया। मंजीत मौर्य ढोढ़ीयां क्षेत्र का पंचयात सदस्य भी है ।मनजीत मौर्य का कहना है कि  बुधवार की देर रात  मेरे दुकान में आग लग गयी । उस समय सारा परिवार सो गया था ।जब इसकी जानकारी  राहगीर ने दी । उस समय भोजन के बाद परिवार सो गया था ।  आनन फानन में दुकान  की शटर खोला गया तो सारा  समान जलकर राख हो गया  । चूंकि मकान  और दुकान एक ही में  होने के कारण रिहायसी भवन में आग  लगने से बच गया  । ग्रामीण कुछ समझते तब तक दुकान में रखा बाइक पार्ट्स की लाखों रुपए की समान जलकर राख हो गया ।जिसमें टायर 30अदद, क्लच 500,इंडिकेटर 700, स्टड्स दिग्गी20 अदद, मोविल30 पेटी,सीट कवर 300,बैग25, हेलमेट 20 अदद, स्पार्क प्लग100,मेडिगाड250 अदद, बैटरी 35 अदद, केबल 1000मीटर ,हेडलाईट 50 अदद  आदि इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स जलकर राख हो गया ।इनकी सूचना सकलडीहा पुलिस को दे दी गयी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट