
चंदौली-हाईटेंशन तार की चपेट में आई कंटेनर,एक मजदूर की मौत,दूसरे की हालत गंभीर
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 09, 2023
- 196 views
चंदौली ।। शहाबगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। आप पास के ग्रामीणों ने तत्काल पावर हाउस पर फोन कर विद्युत सप्लाई को बंद कराया और पुलिस को सूचना दिए घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी वही दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताते हैं कि कंटेनर पांच मजदूरों को लेकर भूसी लोड़ करने के लिए मानिकपुर गांव जा रही थी।लेकिन रास्ते में लटक रहे 11हजार बोल्ट के तार से कंटेनर सट गया। जिससे दो मजदूर रामगढ़वा निवासी गौतम कुमार 22 वर्ष व सुलई खां 35 वर्ष तार की जद में आ कर बुरी तरह झुलस गए। आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल पावर हाउस पर फोन कर पावर सप्लाई को बंद कराया। और पुलिस को सूचना दिए। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को इलाज़ के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान गौतम कुमार की मौत हो गयी। वही सुलई खा की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस बाबत थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि दो मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए थे जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी है दूसरे का इलाज़ चल रहा है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्टर