चन्दौली पुलिस द्वारा चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ 5 गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 09, 2023
- 253 views
चन्दौली ।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर , क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में थाना चन्दौली क्षेत्र में होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग किया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान ही पुलिस वालो को देखकर एक सन्दिग्ध व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल घुमा कर भागना चाहा कि तभी कचहरी के पास बबुरी रोड पर सड़क के किनारे बने नाले में मोटर साइकिल का अगला पहिया फंस जाने के कारण वाहन सहित गिर पड़ा जिसे मौके पर पकड़ लिया गया एवं पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुजीत कुमार राजभर उर्फ दारा सिंह पुत्र श्यामजी नि0 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी बताया जिसके पास से दो अदद मोटर साइकिल की मास्टर चाभी तलाशी के दौरान मिली व चोरी की एक अदद मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ बरामद हुयी। कडाई से पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा जनपद चन्दौली जनपद वाराणसी में करीब 50 से ज्यादा मोटर साइकिल की चोरी की गयी है। हम लोगो का एक संगठित गिरोह है । मै मोटर साइकिल चोरी कर विक्री के लिये रमेश गुप्ता व बृजेश कुमार को देते है। यह दोनो लोग मोटर साइकिल को परिश्रम यादव व मुकेश यादव जो दोनो मित्री है उनको देते है यह लोग वाहनों के अलग अलग पार्ट्स निकालकर पुराने वाहनो में लगा कर विक्री करते है । और चोरी की मोटर साइकिलो का चेचिस नं0 व फ्रेम दिलीप गुप्ता कबाडी को दे देते है। वह वाहनों के चेचिस नं0 की कटिंग कर कबाड में बिक्री कर देता है। प्रति वाहन मुझे 3500/- रुपये मिलते है। जिसमें 1500 मेरे व 2000 बृजेश और रमेश गुप्ता को मिलता है। शेष लाभ मुकेश व परिश्रम व दिलीप गुप्ता को मिलता है। अभियुक्त के निशादेही पर जनपद वाराणसी से अलग अलग स्थानों से 09 वाहन बरामद कर 04 अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0074/23 धारा 41/411/413/414/419/420 भादवि थाना चन्दौली पर पंजीकृत किया गया।
रिपोर्टर