होली मिलन समारोह में पांव थिरकने से नहीं रोक पाए विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि

होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल


फगुआ गीतों पर थिरक उठे लोगों के  पाँव



शाहगंज। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के  सुईथाकला  विकास खंड क्षेत्र के अर्सियां गाँव स्थित पैतृक निवास  पर  होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।समारोह में फगुआ गीतों पर विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों के पांव थिरकने से नहीं रुक सके।लोगों ने फगुआ और परंपरागत लोकगीत गाकर जमकर अबीर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे से गले मिलते हुए हर प्रकार के आपसी भेदभाव और मतभेद समाप्त करके आपसी प्रेम, सौहार्द्र,समरसता,भाईचारे, और एकता का संदेश दिया। विधायक ने होली के त्यौहार को इंसान को इंसान से जोड़ने वाला पवित्र त्यौहार बताया।उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व भारतीय संस्कृत एवं सनातन परंपरा का अभिन्न अंग रहा है।यह पवित्र त्यौहार युगो- युगो से भारत के पुरातन सनातन धर्म में अनादिकाल से प्रचलित है। रंग-बिरंगे अबीर -गुलाल के साथ-साथ बसंती  रंग में लोग डूबे और  रंगे हुए नजर आए।मौके पर  शाहगंज के विधायक रमेश सिंह के प्रतिनिधि संतोष पांडेय,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी,खुटहन के ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमार यादव,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ल,रामसकल वर्मा प्रधान सारी जहांगीर पट्टी,पूर्व प्रधान रमेश शुक्ल डीह अशरफाबाद,प्रदीप तिवारी (कल्लू) ,सुधाकर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष उ.प्र. प्रा.शिक्षक संघ सुईथाकला,मनोज यादव पप्पू प्रधान  प्रतिनिधि अर्सियां, लोकगीत कार पवन शर्मा प्रीत, जितेंद्र उपाध्याय सुल्तानपुर, संजय सिंह भाजपा नेता ,अमित मिश्र धनियामऊ, प्रमोद पाठक, सिंघम अतुल पांडेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट