अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 16 गौवंश सहित 160 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त

पचोर ।। जिले में पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ( IPS) द्वारा जिले में अवैध गौवंश तस्करी करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है उक्त  आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास द्वारा थाना प्रभारी पचोर को अवैध गौवंश परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । 

इसी तारतम्य में दिनांक 17.03.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त  हुई कि करनवास तरफ से आईशर ट्रक क्र. MP 09 KA 8203 जिसमें अवैध गौवंश का परिवहन कर ले जाया जा रहा है और उसके साथी अल्टो  कार क्र. MP 09 HE 0926 से आगे – आगे चल रहे है जो सूचना पर तत्काल उ‍.नि. गोविंद मीणा के नेत्रत्व में टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना किया गया जो टीम द्वारा बिलापुरा में ए.बी. रोड पर मां दयालु मंदिर के पास नाका बंदी की गई जो अल्टो कार क्र. MP 09 HE 0926 और उसके पीछे आईशर ट्रक क्र. MP 09 KA 8203 आता दिखा जो स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेराबंदी कर रोका गया जो आयशर गाडी से उतरकर दो लोग भाग गए । आयशर गाडी चालक विजय मालवीय, क्लीनर सन्नी बोरासी तथा अल्टो कार चालक पप्पू  उर्फ अमजद पटेल तथा अल्टो  में बैठे विक्रम मालवीय को अभिरक्षा में लिया पूछताछ करने पर भागने वाले व्यक्तियों का नाम गब्बू खान व इरफान निवासी सारंगपुर होना बताया तथा आयशर ट्रक को चैक किया जो ट्रक में आधी गाडी पर लोहे का पार्टीसन था जिसके ऊपर प्लास्टिक के पाइप का बण्डल रखा हुआ था और पार्टीसन के नीचे केडे (बैल) मुंह व पैर रस्सी  से बांधकर निर्दयता पूर्वक ठूस ठूसकर भरे हुए थे कैडों को ट्रक से निकलवाया गया जो 16 बैल निकालने पर उक्त आयशर गाडी में अन्दर की तरफ दो आसमानी रंग की 40 – 40 लीटर की कैनों में अवैध कच्ची शराब मिली । अल्टो कार को चैक किया गया जो कार के पिछले सीट पर 40 – 40 लीटर की दो कैनों में अवैध कच्ची  शराब मिली । जो समक्ष गवाहान के घटना में प्रयुक्त  आयशर गाडी क्र.  MP 09 KA 8203 कीमती 5,00,000/- रूपए 16 नग कैडे (बैल) कीमती 80,000/- रू. 24 नग रस्सी के टुकडे, प्लास्टिक का काले रंग का पाइप का बण्डल कीमती 10,000/- रू. 8 नग लोहे के पार्टीसन कीमती 10,000/- रू. 160 लीटर कच्ची  देशी शराब कीमती 32,000/- रू. अल्टो  गाडी कीमती 60,000/- रू. कुल 6,92,000 रू. का मशरूका मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया ।

आरोपियान 1 पप्पू  उर्फ अमजद पटेल मुसलमान उम्र 40 साल, 2 विजय बलाई उम्र 24 साल, 3 विक्रम मालवीय उम्र 40 साल, 4 सन्नी बोरासी उम्र 22 साल सर्व निवासी मालवीय नगर महु,  थाना किशनगंज, जिला इन्दौर को गिरफतार किया गया। आरोपियान पप्पू उर्फ अमजद पटेल विजय मालवीय विक्रम मालवीय के विरुद्ध कई थानों में अवैध शराब एवं गौ तस्करी के मामले दर्ज हैं जिनको माननीय न्यायालय पेश किया गया । 

उक्त‍ सराहनीय कार्य में निरीक्षक डी.पी. लोहिया, उ.नि. गोविंद मीणा, सउनि मोतीलाल वर्मा, सउनि विजय शर्मा, प्रआर. 577 दिनेश यादव, आर. 844 सोनू, आर 301 अक्षय, आर 294 सुघरसिंह, आर. 715 राजकिशोर, आर 834 जगदीश, सै चालक 243 मदनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट