
विभिन्न घटनाओं में 2 लोग हुए घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 22, 2023
- 240 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न घटनाओं में 2 लोग घायल हो गए। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 सकरी नहर पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से, 60 वर्षीय सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरा ग्रामवासी स्कूटी सवार सुदामा प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कर्मियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही, थाना प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचे स्थिति की जानकारी लिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा इलाज के उपरांत, उचित इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए रेफर किया गया। जहां से सदर अस्पताल से डॉक्टरों द्वारा इलाज के उपरांत चोट की स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। तो थाना क्षेत्र के जहानाबाद निवासी मैमून बीबी पति रहीम मियां रात छत से उतरते वक्त सीढ़ी से गिर गई, जिससे कि गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें परिजनों द्वारा दोपहर दिन लगभग 1:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत चोट की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरण कर दिया गया।
रिपोर्टर