लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी और बीजेपी की सरकार बनेगी- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता


नवादा, बिहार ।। रविवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां एक मार्च को सासाराम में रामनवमी के दिन हुई हिंसक घटनाओं को लेकर वहां का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। जहां सासाराम के रेल मैदान में महान सम्राट अशोक का शिलालेख का अनावरण समारोह होना था, जहां एक तरफ रामनवमी पर्व के दिन से ही हिंसक घटनाओं को लेकर गृह मंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। जहां दूसरी तरफ रविवार को नवादा के हिसुआ इंटर कॉलेज में लाखों कार्यकर्ताओं के बिच विशाल जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नवादा के मंच से संबोधित करते हुए कहा कि नीतिश कुमार और महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसे। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 2024 में बिहार की 40-40 सीटों पर कमल खिलेगा और उसके बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार अपने वजन से गिर जाएगी। 2025 में भाजपा बिहार में सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा कि नीतिश कुमार जो प्रधानमंत्री का सपना और तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री का सपना देख रहे हैं, ये जनता इसबार चुनाव तय कर चुकी है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही बिहार की जनता ने यह भी ठान लिया है कि राज्य के सभी 40 लोकसभा चुनाव सीटों पर भाजपा का कमल खिलेगा। अमित शाह ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव का बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होने देंगे शाह ने नीतिश, लालू पर अटैक करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज की सरकार लालू की पार्टी उपस्थिति हो तो बिहार में कभी शांति नहीं आ सकती है। मैंने बिहार के गवर्नर को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गए। उन्होंने कहा कि आप क्यों बिहार की चिंता कर रहे हैं। मैंने कहा कि मैं देश का गृह मंत्री हूं बिहार का कानून व्यवस्था भी मेरी चिंता का विषय है। जब आप विफल हो जायेंगे तो चिंता करना ही पड़ेगा। लालू जी के छोटे बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनना है। लालू जी को कहने आया हूं कि लालू जी आप नीतिश कुमार को अच्छी तरह से जानते हैं, प्रधानमंत्री बनने को कह रहे हैं, वहां जगह खाली नहीं है। देश की जनता ने तय कर लिया है कि इसबार नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएगी। अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बन गए तो नीतीश बाबू कभी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। ललन बाबू और बिहार की जनता को कह देना चाहता हूं कि जदयू और महागठबंधन की सरकार भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद है। अगर किसी को चिंता है कि 2024 के चुनाव के परिणाम के बाद कुछ होने वाला है तो अपने मन से निकाल दीजिएगा। बिहार की जनता भी चाहती है कि अब नीतीश कुमार को वापस न लिया जाए। जातिवाद का जहर खोलने वाले नीतीश कुमार और भ्रष्टाचार के चहेता लालू प्रसाद और इन दोनों के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी राजनीतिक संबंध नहीं बनाएगी। इस दौरान नवादा के हिसुआ इंटर कॉलेज जनसभा कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता भी पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट