तेज हवा के कारण गेहूं के डंठल में लगी आग

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता


भभुआ, कैमूर : मंगलवार की दोपहर रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र में में तेज हवा के कारण गेहूं के कट चुके खेत में पड़े डंठल में अचानक आग लग गई। आग पकड़ने के चलते एक-एक खेत से होते हुए कई गावों तक पहुंच गई। हालांकि, गेहूं कट जाने से फसल का नुकसान तो इस आग से नहीं हुआ, लेकिन पूरे इलाके में आग की दहशत फैल गई। मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग के गाडियों से खाली खेतों डंठल में लगी आग को बुझाया गया। अच्छी बात यह रही कि इस तरह की आगलगी के बावजूद किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। शाम होते ही सभी खेतों की आग बुझ गई। इसके बाद लोगों ने प्रशासन सहित किसानों ने राहत की सांस ली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट