वन रैंक वन पेंशन को लेकर चन्दौली के भूतपूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार

चंदौली ।। 20 जनवरी से जंतर मंतर दिल्ली में चल रहे वैन रैंक वन पेंशन धरने को समर्थन देने के लिए चन्दौली जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री  और रक्षा मंत्री के नाप जिलाधिकारी  निखिल टी फुंडे को ज्ञापन सौंपा। वेटरन्स के जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कई बार आदेश देने के बावजूद सरकार पैसे का भुगतान नहीं कर रही,साथ मे वन रैंक वन पेंशन में कई विसंगतियां भी है।जिसमे जवानों और जे सी वो रैंक के साथ भेदभाव किया गया है । वेटरन्स के प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा रिवाइज वन रैंक वन पेंशन में जवानों-जे सी वो के अनुपात में ज्यादा लाभ अधिकारियों को दिया गया है। केलकुलेशन एक समान होनी चाहिए,पर ऐसा न होकर अलग-अलग केलकुलेशन रखा गया है।जो ब्यावाहारिक नही है। ये जवानों और जे सी वो के साथ भेदभाव और धोखा है। अगर वेटरन्स की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन जिले स्तर पर शुरू होगा। वेटरन्स के जिला उपाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि जवानों ,जे सी ओ और अधिकारियों की मूल वेतन अलग अलग है, जिसके आधार पर आलरेडी अधिकारियों को  लाभ मिलता है, पर कलकुलेशन एक समान होना चाहिए,पर इस रिवाइज पेंशन में कलकुलेशन  अधिकारियों पर अलग और जवान- जे सी वो पर अलग है। इस  रिवाइज पेंशन से  भेदभाव प्रकट होता है,जो हम जवानों- जे सी ओ को स्वीकार्य नही है।इस अवसर पर पंचासो की संख्या में भूतपूर्व सैनिक जिला कार्यालय  पर क्रमशःकैप्टन विजय नारायण सिंह,सूबेदार डी एस उपाध्याय, सूबेदार मणि देव चतुर्वेदी(फौजी), हवलदार राजेश्वर सिंह, हवलदार बीपी यादव,नायक भुवनेश्वर सिंह, सिपाही मनीष यादव, सूबेदार एस  एन  गुप्ता,सूबेदार मेजर गामा शेख, सूबेदार फिरोज खान,मोहम्मद अलीम,नायब सूबेदार कमलेश कुमार,कैप्टन एनके सिंह,नायक नसीम अहमद आदि आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट