
प्रशासन ने दिखाया तत्परता लूट की मोबाइल बरामद कर तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 07, 2023
- 327 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के सोनहन थाना प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए, लूट की मोबाइल बरामद कर अपराधियों के मोटरसाइकिल जप्त करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम थाना क्षेत्र के रेही ग्राम वासी सुशील शर्मा पिता काशी शर्मा जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी(कुदरा) से परीक्षा देकर सोनहन के रास्ते अपने गांव के लिए साइकिल से यात्रा कर रहे थे। कि थाना क्षेत्र के सागर गांव पोखर के समीप पहुंचने पर, मोबाइल पर कॉल आया सुशील शर्मा द्वारा साइकिल चलाते हुए एक हाथ से मोबाइल संभालते हुए बात किया जाने लगा। जिस क्रम में पीछे से आ रहे हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने झपट्टा मारकर जबरजस्ती मोबाइल छीन फरार होने लगे। सुशील कुमार द्वारा पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल के सहारे अपराधियों का पीछा करते हुए थाना प्रशासन को सूचित किया गया। थाना प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपराध कर्मियों की दिशा में पीछा करते हुए, जागे बरांव गांव के समीप अपराधियों को पकड़ लिया गया। अपराधियों के पास से लूट के मोबाइल के साथ ही अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक बीआर 45 एम 8991 व अन्य दो मोबाइल जप्त कर, अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधी चिंटू पांडेय पिता राधेश्याम पांडेय, कैलेन्द्र पटेल पिता शिवपूजन पटेल, रवि राम पिता दीपक राम सभी ग्राम भेकास थाना भभुआं के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर