पूर्व में हुई हत्या मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन दो आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत कोईन्दी ग्रामवासी कमलेश सिंह की विगत महीने गला दबाकर हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया गया था। थाना प्रशासन द्वारा शव बरामद करने के उपरांत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।जिस संदर्भ में मामले के उद्भेदन करते हुए प्रशासन द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि आपसी रंजिश में गांव के ही 2 लोगों ने गला दबाकर कमलेश सिंह की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था। प्रशासन के अनुसंधान व साक्ष्य की उपलब्धता के साथ हत्यारोपी कोइन्दी ग्रामवासी रामबचन राम पिता छोटकु राम एवं महेश सिंह उर्फ चिंटी पिता रामाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट