
प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया एक दिवसीय नुक्कड़ सभा का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 09, 2023
- 248 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर-जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत कुदरा बाजार महावीर चौक के समक्ष, प्रखंड कांग्रेस कमेटी कुदरा के द्वारा किया गया एक दिवसीय नुक्कड़ सभा का आयोजन। आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार के नीतियों के विरुद्ध बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, प्रखंड कांग्रेस कमेटी कुदरा के तत्वाधान में जय भारत सत्याग्रह सह हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कुदरा मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिस का संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल पाण्डेय के द्वारा किया गया। अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैमूर सुरेंद्र कुमार पाल व कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह विराजमान रहे। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल के द्वारा कहां गया, कि भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा, जनता के प्रमुख समस्याओं बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या, जनता की एसबीआई एवं एलआईसी में जमा 20000 करोड़ रुपए अडानी द्वारा गायब करने से ध्यान भटकाने के लिए, केंद्र सरकार के द्वारा विपक्ष की आवाज बंद करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की आवाज को दबाया जा रहा है। इसी के तहत गलत नीति अपनाकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को कोर्ट से 2 वर्ष की सजा की साजिश रच 8 वर्ष के लिए संसद सदस्यता समाप्त की गई, तथा उनका बंगला खाली करने का आदेश पारित किया गया है। उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों तथा प्रतिशोध की राजनीति के विरोध में हम सभी कांग्रेस जन सदन से सड़क तक नरेंद्र मोदी सरकार की मंशा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य इस नुक्कड़ सभा के माध्यम से करेंगे। तथा इसके साथ ही संगठन की मजबूती के लिए हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को गांवों में जाकर बूथ स्तर पर नौजवान छात्र मजदूर किसानों को कांग्रेश के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे। उक्त अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता राधेश्याम कुशवाहा, नंद बिहारी सिंह, सदन खरवार, रौशन तिवारी, जनार्दन पासवान, रोजा फग्सुकी, छेदी यादव, विंध्याचल पांडेय, हदिरा राइन, प्रभु नारायण पांडेय, शमीम शेख, गौरी शंकर तिवारी, सलमान खां, प्रदीप पाल, अशोक सिंह, लवकुश पाल, रफी मियां, मुरारी चौबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर