
ईसरी में युवक ने किया खुदकुशी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 11, 2023
- 184 views
रामगढ़ से चंदन कुमार सिंह
रामगढ़ ।। थाना क्षेत्र के ईसरी गांव में एक घर के कमरे से पंखे से लटकते हुए युवक का शव बरामद हुआ है सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि ईसरी के रहने वाले राजन सिंह अपने परिवार के साथ राजस्थान में रहते हैं और वहीं पर सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं। बीते होली में सपरिवार अपने गांव इसरी आए थे और कुछ दिन रह कर वापस चले गए, मगर उनका छोटा पुत्र विकास सिंह उम्र लगभग 21 साल यही पर रह गया। वही पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि मृतक विकास घर में अकेला ही रहता था और क्या करता था किसी को कुछ खास मालूम नहीं है। रोज की दिनचर्या का अनुसार जब आज दोपहर 1:00 बजे तक भी उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो कुछ लोगों ने घर का मुख्य दरवाजा धक्का मारकर खोला और जब उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला फिर लोगों ने जब दरवाजा तोड़ा तो छत के पंखे से विकास का शव लटकता नजर आया। आनन-फानन में पड़ोसियों ने शव के गले में बंधे गमछे को काटकर नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया वहीं थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस युवक की आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है। युवक का मोबाइल घटनास्थल से बंद हालत में मिला है खोले जाने पर पैटर्न लॉक दिखा रहा है, मोबाइल खोलने के बाद शायद कुछ पता चल सके अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
रिपोर्टर